आजकल लोग घर बैठे कर ही इतने पैसे कमा लेते है जितना प्राइवेट जॉब वाला आदमी महीने में कमा पता है | हम यहाँ इस बारे में बात करने जा रहे है freelancing से घर बैठे कर ऑनलाइन कैसे पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है |
यहाँ कुछ पॉइंट्स है जिनके बारे में हम अभी बात करने जा रहे है |
- फ्रीलांसिंग क्या है
- फ्रीलांसिंग से कैसे पैसे कमाए
- फ्रीलांसिंग से पहला क्लाइंट कैसे लाये
Freelancing क्या है
फ्रीलांसिग एक ऐसा काम है जहा लोग घर बेथ कर पैसे कमाते है स्वतंत्र रूप से कुछ वेबसाइट हैं जो ऑफर करती है अपनी सेवाएं को जैसे upwork ,fiverr ,freelancer.com आदि | यहाँ क्लाइंट्स हमे वर्क देते है और टाइम देते है की इतने टाइम तक आपको ये काम करके उन्हें देना है और इसके वह आपको पैसे देते है अगर उन्हें आपका काम पसंद आता है तो वो आपको 5 स्टार रिव्यु देंगे जो की आपके लिए बढ़िया है | फ्रीलांसिंग मै बहुत से काम आते है | जैसे graphic desighing,excel work , video editing etc
Freelancing से कैसे पैसे कमाए ?
freelancing में एक काम नहीं होता बहुत काम होते है पर ये सब काम आप की स्किल पर depend करते है की आपने अपनी किस स्किल पर काम किया है जैसे वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक देसिगिंग , कंटेंट राइटिंग आदि
आज कल ग्राफ़िक देशिनेर की मर्कटेट मै बहुत डिमाड है क्की कोई यूटूबेर हो या किसी ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए किसी की जरुरत होगी इसलिए उस काम को आप करके उन्हें दे सकते है और ऐसे करके आप महीने के 40000-60000 कमा सकते है | इसमे आप वेब desighn ,thumbnail design ,पैकेजिंग डिज़ाइन ऐसे बहुत से का है जिन्हे आप कर सकते है और पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी
- adobe photoshop (paid)
- adobe illustrator (paid)
- adobe premiere pro (paid)
- davinci resolver (free)
- filmmore(free)
- capcut (free)
Freelancing में पहला क्लाइंट कैसे लाये ?
फ्रीलांसिंग में पहला क्लाइंट मिलना मुश्किल है किसी किसी को इसमे महीने या फिर साल तक लग जाते है लेकिन जैसा ही पहला क्लाइंट आ जाता है तो हमारे क्लाइंट्स आने स्टार्ट हो जाते है जिससे हमारी एअर्निंग होगी तो चलिए जानते है की पहले क्लाइंट्स को लेन के लिए क्या करे |
फ्रीलांसिंग में पहला क्लाइंट लाने के लिए आप सोशल मीडिया , वेबसाइट , का इस्तेमाल कर सकते है आप वहाँ पर अपने बारे में बताये अगर किसी को इंटरेस्ट होगा तो वो आपको कांटेक्ट करेंगे | साथ ही आप इसके बारे में अपने दोस्तों , और रिस्तेदारो को बताये ,अपना पोर्टफोलियो बनाये |
तो ये थी जानकारी की Freelancing से student कैसे पैसे कमा सकते है घर बेथ कर !