चेहरा सिर्फ कास्मेटिक से ही अच्छा नहीं होता नेचुरल तरीके से भी होता है आज हम आपको कुछ नेचुरल उपाए बताएँगे जिससे आपके चेहरे रंगत बढ़ेगी
नीम और हल्दी का पेस्ट बनाकर इससे अपने चेहरे पर लगाए या पेस्ट एंटीसेप्टिक होता है जिससे आपके चेहरे की रंगत बढ़ेगी
रोजाना अलोएवेरा जेल का इस्तेमाल करे ये आपके चेहरे को मस्तूरीसे करके आपके चेहरे को चमकाएगा
दही और निम्बू का इस्तेमाल करे ये नेचुरल ब्लीच का काम करेगा आपके चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए
बहार निकलते समय संस्क्रीन का प्रयोग करे इससे आपके चेहरे पर सूरज की किरण का असर नहीं होता
टमाटर का इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर होती है टमाटर मैं vit c पाया जाता है जिससे इससे लगाने के बाद हमारा चेहरा गोरा दीखता है
जायदा पानी पिए जिससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी हुए ग्लोइंग स्किन बनी रहेगी