धर्मो के आसार मान्यता है की रात को राधा कृष्णा निधिवन मे रासलीला करने आते है  इसलिए इस स्थान को पवित्र और रहस्यमयी  माना जाता है ।

.लेकिन ऐसी क्या वजह है की रात को यहाँ कोई भी नहीं आता ,  .क्या सबूत है जिससे हमें पता चलता है की राधा कृष्णा रात को आते है

1,रात्रि के समय किसी को निधिवन मे जाने की अनुमति नहीं हैं  

2. निधिवन मे रात के समय किसी भी फोटो और विडिओ बनान पे पाबंदी है , ताकि राधा कृष्णा की गोपनीयता बानी रहे   

सुबह होते ही रासलीला के संकेत देखे जा सकते है जैसे -

1. सुबह निधिवन में टूटी हुई चूड़ियाँ मिलती हैं, जो यह संकेत देती हैं कि रात में यहाँ कुछ गतिविधि हुई है। भक्तों का मानना है कि ये चूड़ियाँ राधा और गोपियों की होती हैं। 

3.कुछ लोगों ने बताया है कि रात में निधिवन के पास से बांसुरी की मधुर ध्वनि सुनाई देती है, जो कृष्ण की बांसुरी मानी जाती है।