आज कल थोड़ा सा भी हम काम करले तो हमारी सांसे फूल जाती है इसका सिम्पल सा कारण हो सकता है की आपका स्टैमिना कम है |  

चलिए जानते है की आप कोनसे काम कर सकते है सुबह उठकर स्टैमिना बढ़ाने के लिए | 

स्टैमिना बढ़ाने के लिए आपको सुबह उठकर व्यायाम करना चाहिए जैसा दौड़, स्ट्रेचिंग, या वेट ट्रेनिंग इन एक्सरसाइजेज से आपका शरीर न सिर्फ ताकतवर बनेगा बल्कि स्टैमिना भी तेजी से बढ़ेगा | 

व्यायाम 

ऐसे आहार ले जिनमे प्रोटीन , विटामिन, मिनरल हो जिनसे आपकी ऊर्जा बढ़े और जंक फूफ को हाथ तक न लगाए | 

संतुलित आहार 

रात में कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें। पर्याप्त नींद से आपका शरीर और मस्तिष्क दोनों ही तरोताजा महसूस करेंगे और आपकी स्टैमिना बढ़ेगी। 

पर्याप्त नींद 

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। पानी की कमी से थकान और कमजोरी हो सकती है। सुबह उठकर एक गिलास पानी जरूर पिएं। 

हाइड्रेशन 

ध्यान और प्राणायाम करने से आपको मानसिक शांति मिलती है और स्टैमिना भीं बढ़ता है  

ध्यान और प्राणायाम  

सुबह की धूप में समय बिताएं। धूप से मिलने वाला विटामिन D आपकी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती देता है और स्टैमिना को बढ़ाता है। 

धूप में समय बिताएं 

डेली न्यूज़ के लिए आप हमारे whatsapp चैनल को ज्वाइन कर सकते है ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे