लोग कास्मेटिक की मॅहगी चीज़ो पर पैसे बर्बाद करते है यह टमाटर जो नेचुरल है वो कोस्ट्मैटिक्स की चीज़ो से भी बढ़िया फायदे देता है आज हम यहाँ इसी के फायदे के बारे मे बात करने जा रहे है |
अगर टमाटर को चेहरे पर रोज लगाया जाये तो ये आपकी हेल्प करता वेदाग़ स्किन और ग्लोइंग स्किन को पाने मे क्युकी इसमे पाया जाने वाला विटामिन c और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को निखारते है |
त्वचा की सफाई और चमक
टमाटर मे एंटीबैक्टीरियल गुड़ पाए जाते है जिससे मुहासे के बैक्टीरिया मरते है साथ ही टमाटर हमारे पोर्स को छोटा करता है जिससे मुहासे होने की सम्भावना कम हो जातो है |
मुँहासे और दाग-धब्बों में कमी
टमाटर के रस मे नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है जिससे sun tan को कम करने मे मदद मिलती है |
टैनिंग कम करता है |
टमाटर को चेहरे पर घिसने से ऑइल कंट्रोल रहता है जो की बढ़िया चीज़े है |
कंट्रोल ऑइल प्रोडक्शन
रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आने लगता है स्किन क्लीन और फ्रेश लगती है
नेचुरल ग्लो
टमाटर का रस डेड स्किन सेल्स को जेंटली रिमूव करने मे हेल्प जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूथ दिखती है
रिमूव डेड स्किन सेल्स
आप टमाटर को काट कर अपने चेहरे पर घिस सकते है या उसका रस कॉटन बॉल से लगा सकते है इस प्रकार आप टमाटर को इस्तेमाल कर सकते है |
इस्तेमाल कैसे किया जाये ?
अगर आप चेहरे पर टमाटर को घिसेंगे तो आपको ज़रूर इसके फायदे देखने को मिलेंगे |